देर सही पर अंधेर नहीं, निर्भया के दोषी एक फरवरी को लटकेंगे फांसी के फंदे पर, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

अगले महीने की पहली तारीख को सुबह 6 बजे चारों दोषियों को मिलेगा अपने कृत्य का दंड, 16 दिसम्बर, 2012 का है मामला, फांसी देने के लिए यूपी के मेरठ से आएगा अनुभवी जल्लाद

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के चारों दोषियों को फांसी की नई तारीख का ऐलान हो गया है. अब सभी दोषियों को एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. इस संबंंध में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एक फरवरी के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. इससे पहले इन दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाया जाना था लेकिन दया याचिका लंबित होने के चलते फांसी टल गई. आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज की है. इसके साथ ही उनके बचने के सभी रास्ते बंद हो गए. दया याचिका खारिज होने के 14 दिन बाद दोषी को सजा का प्रावधान है.

निर्भया के चारों दोषी अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और विनय शर्मा को तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. फांसी देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल विभाग की ओर से एक जल्लाद उपलब्ध कराया जाएगा. चारों को एक साथ फांसी के फंदे से लटकाए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. पिछले फांसी से जुड़े दो मामलों में दोषियों को फंदे से लटकाने का काम जल्लाद ने नहीं बल्कि जेल कर्मचारियों ने किया था. लेकिन इस बात मामला भावनाओं से जुड़ा होने के चलते अनुभवी जल्लाद को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त मोदी सरकार को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बताया अवैज्ञानिक तरीका- नोटों पर छापें मां लक्ष्मी का फोटो

फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने एक बार फिर से इसे इंसाफ की जीत बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ राजनीतिक पार्टियां राजनीति करने लगी थी लेकिन अब सब कुछ साफ साफ हो चुका है और देश की बेटी को इंसाफ मिला. बता दें, 16 दिसम्बर, 2012 को दिल्ली में एक चलती बस में 6 लोगों ने मिलकर एक मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे अधमरी हालत में सड़क पर फेंक दिया. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में एक आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली जबकि एक नाबालिग था जिसे डेढ़ साल बाल सुधार गृह में बिताने के बाद रिहा कर दिया गया. अन्य चार दोषियों की फांसी का दिन मुकरर हो चुका है.

Leave a Reply