77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का पूरा हुआ भाषण, पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे से ज्यादा देश को किया संबोधित, वही इस दौरान PM मोदी का एक बयान अब हो रहा है वायरल, देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा, उन्होंने कहा- 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का किया था वादा, आप देशवासियों ने मुझपर किया भरोसा, मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया, 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर दिया मुझे आर्शीवाद, परिवर्तन ने मुझे दोबारा दिया मौका, मैं आपका हर सपना करुंगा पूरा, 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं, PM मोदी ने कहा- अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को रखूंगा आपके सामने, अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा, मैं आपके लिए ही जीता हूं, मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके बहाता हूं, क्योंकि आप ही मेरा परिवार है, मैं आपका दुख नहीं देख सकता