भगवदगीता और पीएम मोदी की तस्वीर सहित 25 हजार नाम अंतरिक्ष में लेकर जाएगा नया सैटेलाइट: बड़े अंतरिक्ष मिशन में लोगों का नाम भेजने की विदेशी एजेंसियों की परंपरा को अब भारत के अंतरिक्ष मिशन में भी कर लिया गया है शामिल, निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह सतीश धवन सैट पहली बार नासा की तर्ज पर भगवद् गीता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर और 25 हजार भारतीय लोगों (विशेषकर छात्रों) का नाम लेकर पहुंचेगा अंतरिक्ष में, इस उपग्रह का प्रक्षेपण इसरो अपने विश्वसनीय ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी सी-51’ से दो अन्य निजी उपग्रहों के साथ करेगा, 3.5 किलोग्राम वजनी इस नैनो उपग्रह में एक अतिरिक्त चिप लगाई जाएगी जिसमें सभी लोगों के होंगे नाम, इस नैनोसेटेलाइट को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के संस्‍थापक के नाम पर ही रखा गया है, स्‍पेसकिड्स का मकसद इस मिशन के जरिए छात्रों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को बढ़ावा देना है

Maxresdefault12
Maxresdefault12
Google search engine

Leave a Reply