त्रिपुरा सीएम देब का बड़ा बयान- अमित शाह के पास श्रीलंका व नेपाल में भी BJP की सरकार बनाने का प्लान: राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब ने एक बार फिर बड़ा बयान, अगरतला में आयोजित बीजेपी के एक कार्यक्रम में सीएम देब ने किया दावा, कहा- ‘बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह के पास नेपाल और श्रीलंका में भी बीजेपी को स्‍थापित करने की है योजना है, उनके पास वहां भी बीजेपी की सरकार बनाने का है प्‍लान,’ देब ने बताया कि 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान अमित शाह ने बातचीत में बताई थी यह बात, सीएम देब ने कहा- ‘उस समय हम राज्‍य के अतिथि गृह में कर रहे थे बातचीत, उस दौरान भाजपा के उत्तर-पूर्व जोनल सचिव अजय जामवाल ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में बना ली है अपनी सरकार, इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल हैं बाकी, हमें पार्टी का करना है विस्तार, हमें श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने के लिए पार्टी का करना है विस्तार,’ त्रिपुरा सीएम बिप्‍लब देब का यह बयान राजनीति‍क गलियारों में बना चर्चा का विषय

6375090318120342
6375090318120342
Google search engine