राजस्थान विधानसभा की 5 वें दिन की कार्यवाही हुई शुरू, सीएम गहलोत देंगे राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब
Related
Previous article त्रिपुरा सीएम देब का बड़ा बयान- अमित शाह के पास श्रीलंका व नेपाल में भी BJP की सरकार बनाने का प्लान: राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एक बार फिर बड़ा बयान, अगरतला में आयोजित बीजेपी के एक कार्यक्रम में सीएम देब ने किया दावा, कहा- ‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह के पास नेपाल और श्रीलंका में भी बीजेपी को स्थापित करने की है योजना है, उनके पास वहां भी बीजेपी की सरकार बनाने का है प्लान,’ देब ने बताया कि 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान अमित शाह ने बातचीत में बताई थी यह बात, सीएम देब ने कहा- ‘उस समय हम राज्य के अतिथि गृह में कर रहे थे बातचीत, उस दौरान भाजपा के उत्तर-पूर्व जोनल सचिव अजय जामवाल ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में बना ली है अपनी सरकार, इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल हैं बाकी, हमें पार्टी का करना है विस्तार, हमें श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने के लिए पार्टी का करना है विस्तार,’ त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब का यह बयान राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय
Next article समर्थकों द्वारा फिर से मुख्यमंत्री फेस घोषित किए जाने की मांग के बीच वसुंधरा राजे ने की नड्डा से मुलाकात: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात, नड्डा के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच अहम मुलाकात, करीब 45 मिनट तक चली दोनों के बीच यह अहम बैठक, आगामी 21 फरवरी को जेपी नड्डा लेंगे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, इस बैठक में मैडम राजे भी होंगी शामिल, 21 फरवरी के बाद मैडम वसुंधरा राजे लौटेंगी जयपुर, हाल ही में एक हफ्ते पहले भी पूर्व सीएम राजे की हुई थी जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह से मुलाकात, इधर वसुंधरा समर्थक नेताओं ने खोल दिया है व्यक्ति विशेष के खिलाफ मोर्चा, हाल ही में हुए सभी चुनावों में हाड़ौती में बीजेपी के सफाए के लिए व्यक्ति विशेष को बताया है जिम्मेदार, ऐसे में अब मैडम समर्थक नेताओं की एक ही मांग, मैडम वसुंधरा राजे को घोषित किया जाए मुख्यमंत्री का उम्मीदवार