गहलोत कैबिनेट की मीटिंग का निकला नया मुहर्त, अब 9 फरवरी को 12 बजे होगी मंत्रिमंडल की बैठक: पहले विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण तो दूसरी बार सीएम गहलोत की नासाज तबियत के कारण टल गई थी कैबिनेट की बैठक, लेकिन अब 9 फरवरी को 12 बजे बैठक होना हुआ है निश्चित, प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और दूसरे दिन से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर की जाएगी चर्चा, बजट सत्र में होने वाले विधायी कार्यों जिसमें खास तौर पर विधानसभा में रखे जानेवाले विधेयकों को लेकर भी होगी चर्चा, इसके साथ ही कैबिनेट में तय किया जाएगा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ऐसे कानून जिनका पहले अध्यादेश जारी हो चुका है, उन्हें एक्ट के रूप में विधानसभा में है रखना, वहीं मौजूदा किसान आंदोलन के हालातो को लेकर भी हो सकती है अनौपचारिक चर्चा