राजस्थान: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का कांग्रेस पर तीखा वार, कहा- नेहरू-गांधी परिवार की वजह से नहीं उभर पाई नई लीडरशिप, ट्वीट में लिखा— विचार—व्यवहार से खत्म होता जा रहा कांग्रेस पार्टी का आधार, कांग्रेस को 2014 में पूरे तरीके से हिंदुस्तान की जनता ने मुक्त कर दिया, 2019 में भी यही साबित हुआ, 2008 में गहलोत सरकार अल्पमत में थे तब बसपा को तोड़कर अपनी सत्ता बचाई, 2018 में भी यही खेल हुआ, उसका कारण है नेहरू-गांधी खानदान, उस वंशवाद की परंपरा के आधार पर पार्टी चली और नई लीडरशिप नहीं उभरी

Satish Poonia And Ashok Gehlot4
Satish Poonia And Ashok Gehlot4

Leave a Reply