भारत में लगातार कोरोना के नए मामलों में आ रही है गिरावट, मौतों के आंकड़ों ने बड़ाई चिंता: देश भर में कोरोना के कारण मौतों की सुनामी नहीं ले रही थी थमने का नाम, कोरोना के कारण लगातार चार हजार से अधिक लोगों की जा रही है जान, लेकिन नए कोरोना संक्रमित मामलों में आ रही है निरंतर गिरावट, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आये सामने, तो वहीं बीते 24 घंटे में हुई 4,329 लोगों की मौत, जिसके बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 2,78,719 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 हुए रिकवर
RELATED ARTICLES