ना रोजगार, ना व्यापार, यही है नीतीश सरकार- लालू यादव का भाजपा-जदयू सरकार पर जोरदार हमला: रविवार को बिहार की राजनीति में हुई लालू प्रसाद यादव की रीएंट्री ने उड़ाई नीतीश सरकार की नींद, एक के बाद एक अपने बयानों से लालू साध रहे हैं नीतीश सरकार पर जमकर निशाना, सीएम नीतीश को पलटुराम, RSS की गोद में बैठने वाला और गोडसे की भक्ति करने वाले बयान के बाद लालू ने एक बार फिर किया नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर लालू ने ट्वीट कर कहा- ‘ना रोजगार, ना व्यापार, यही है नीतीश सरकार’, लालू प्रसाद यादव के इस बयान को बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक चुनावी रैली में हुए बेरोजगार युवाओं के जोरदार हंगामे से देखा जा रहा है जोड़कर, हंगामा करते युवाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश ने मंच से ही निशाना साधते हुए कहा था- ‘जिन्हें हंगामा करना करने दो, ये लोग कहां से आये हैं मुझे पता है, इनकी बातों पर कोई ध्यान मत दो’, नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान उनकी बौखलाहट दिखाई दे रही थी साफ़
RELATED ARTICLES