वानखेड़े की पत्नी का ‘मराठी कार्ड’! क्रांति ने सीएम उद्धव को लिखी चिट्ठी- आज बाला साहेब होते तो…: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच जुबानी जंग जारी, वानखड़े की पत्नी और एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, क्रांति ने मराठी अस्मिता का उठाया मुद्दा, क्रांति ने कहा- ‘शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा से हो रहा है खिलवाड़, उसके साथ हो रहा है मजाक, आज बाला साहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें नहीं होता मंजूर, क्रांति ने इस मुद्दे पर उद्धव से मिलने के लिए मांगा समय, हालांकि CMO की ओर से उन्हें अभी तक नहीं मिला है समय, इधर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज करने की दी अर्जी, समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस को लिखित में दी शिकायत और FIR दर्ज करने की रखी मांग, क्रूज ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं ठाकरे सरकार के मंत्री नवाब मलिक