निंबोल पहुंच सीएम गहलोत ने कांग्रेस नेता मोहब्बत सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ डोटासरा पहुंचे पाली के निंबोल, कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता मोहब्बत सिंह निंबोल के निधन पर जताया शोक, निंबोल के परिजनों को बंधाया ढांढस, सीएम गहलोत ने मोहब्बत सिंह की पत्नी के सिर पर रखा हाथ, परिवार से मुलाकात के बाद बोले सीएम गहलोत- ‘मोहब्बत सिंह का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति, कांग्रेस पार्टी ने एक बड़े कार्यकर्ता को खो दिया, हम सभी खड़ें है मोहब्बत सिंह के परिवार के साथ’, सीएम गहलोत ने बताया की लसाड़िया की सभा में निंबोल ने किया था मेरा स्वागत, हैलीपेड पर हुई थी उनसे मुलाकात और उसी दिन हो गया उनका निधन, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी जताया शोक, डोटासरा ने कहा- ‘हमने एक सच्चे कार्यकर्ता को खो दिया’, मोहब्बत सिंह का हार्ट अटैक से हुआ था निधन, हालही में धरियावद में सीएम की लसाड़िया में हुई चुनावी सभा की जिम्मेदारी संभाल हुए थे निंबोल, सीएम गहलोत ने इस युवा कार्यकर्ता के घर जाकर कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा मैसेज, निंबोल को श्रद्धांजलि अर्पित कर सीएम गहलोत एमपी के मुरैना के लिए हुए रवाना
RELATED ARTICLES