NEET PG-2022 परीक्षा टली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6-8 सप्ताह के लिए टाला, 12 मार्च को होना था पेपर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को टाला, 6-8 सप्ताह के लिए परीक्षा के टाले जाने की सूचना, 12 मार्च को होना था पेपर, सूत्रों की माने तो जल्द ही जारी कर दी जाएगी नई तारीख, नीट पीजी परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स कर रहे थे मांग कि कोरोना के समय पर परीक्षा को कर दिया जाए स्थगित, उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी की थी दायर, याचिका में यह दावा किया गया है कि MBBS पास स्टूडेंट्स कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप नहीं कर पाए हैं पूरा, जिसके कारण परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को 6-8 सप्ताह के लिए टाला
RELATED ARTICLES