राहुल की गुगली में फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, मोहरा बनाकर सीएम बनने का सपना तोड़ा ‘गुरु’ का!: पंजाब में राजनीतिक भूचाल के पीछे की गणित, नवजोत सिंह सिद्धू चाहते थे कि पुराने मंत्रियों को कैबिनेट में नहीं किया जाए शामिल, बावजूद इसके विजेन्द्र सिगंला, आशु, ब्रह्म महेन्द्रा मंत्रिमंडल में किया गया शामिल, दूसरी बड़ी वजह है कि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद सिद्धू का मुख्यमंत्री बनने का सपना भी हो गया समाप्त, दरअसल चन्नी के नेतृत्व में जीतती है अगर कांग्रेस, तो पंजाब में फिर से चन्नी ही बनेंगे सीएम, ऐसे में सिद्धू का सीएम बनने का सपना रह जाता सपना ही, अब हर किसी की नजर सिद्धू के अगले कदम पर
RELATED ARTICLES