नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले नहीं, बड़का ढोंगी हैं… उन्हें तो चाय बनाना भी नहीं आता, वे हैं बहरूपिया- ललन सिंह: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, पीएम मोदी को ललन सिंह ने बताया बहरूपिया और ढोंगी, शुक्रवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित हुए मिलन समारोह के दौरान अपने भाषण में ललन सिंह ने पीएम मोदी पर किए जबरदस्त प्रहार, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं बड़का बहरूपिया हैं, जैसे बहरूपिया 12 दिन में बदलता है 12 रूप, ठीक वैसे ही मोदी भी बदलता है अपने रूप, मगर पिछड़े समाज के लोगों के बीच आकर इनका चेहरा हो गया है बेनकाब, जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे नरेन्द्र मोदी, तब अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया था मोदी ने, इसलिए वे डुप्लीकेट ओबीसी हैं, असली नहीं हैं, वही इस दौरान ललन सिंह ने PM मोदी को बड़का ढोंगी बताते हुए कहा, नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले नहीं, बड़का ढोंगी हैं… उन्हें तो चाय बनाना भी नहीं आता, इस दौरान ललन सिंह ने की CM नितीश कुमार की जमकर तारीफ

img 20221014 wa0185
img 20221014 wa0185
Google search engine