नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर दी प्रशासन और गहलोत सरकार को चेतावनी: बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ क्षेत्र के तोलियासर ग्राम में रह रहे लोगों के पुनर्वास को लेकर किया ट्वीट, अधिकारीयों से बात कर उक्त मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, साथ ही इस प्रकरण में प्रभावित लोगों को रहने हेतु आवासीय पट्टे पहले जारी करने की कही बात भी, बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा- यदि प्रभावित लोगों से जमीन के बदले जमीन लेकर इन्हें यथावत रहने दिया जाता है तो न्यायालय का आदेश भी प्रभावित नहीं होगा व लोगों को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके बावजूद यदि स्थानीय प्रशासन व सरकार ने यहां के लोगो को बेदखल करने का प्रयास किया, तो नागौर में सरकार द्वारा बंजारा बस्ती को उजाड़ने के बाद जो आंदोलन हुआ था उससे भी बड़ा आंदोलन यहां होगा

Nagaur MP Hanuman Beniwal once again warned the administration and the Gehlot government
Nagaur MP Hanuman Beniwal once again warned the administration and the Gehlot government
Google search engine