एन बीरेन सिंह ही होंगे मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री, 10 दिन की माथापच्ची के बाद आज लगी मुहर: मणिपुर में एक बार फिर सत्ता में लौटी बीजेपी पिछले 10 दिनों से इन बात को लेकर जारी थी माथापच्ची, कि कौन होगा मणिपुर के अगला मुख्यमंत्री, आखिरकार पार्टी ने तमाम कयासों को विराम देते हुए एन बीरेन सिंह के नाम पर एक बार फिर लगाई मुहर, रविवार को राजधानी इंफाल में हुई विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता, इस मौके पर बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और किरण रिजिजू भी बैठक में रहे मौजूद, इसी के साथ ही राज्य के सीएम के तौर पर एन बीरेन सिंह का होगा यह दूसरा कार्यकाल, इससे पहले बीरेन सिंह के साथ-साथ सीएम पद के लिए दो और नामों बिश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद की भी थी चर्चा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 60 में से 32 सीटें जीतकर बहुमत किया है हासिल, हालांकि जीत के बावजूद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर वहां फंसा हुआ था पेंच, आखिरकार 10 दिन के बाद आज हुआ साफ कि एन बीरेन सिंह ही होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री

pti03 16 2022 000113a
pti03 16 2022 000113a
Google search engine