राम दरबार की मूर्ति लगा गेट तोड़ने पर सियासत में मचा बवाल, BJP दिग्गजों के निशाने पर गहलोत सरकार

सुजानगढ़ में जेसीबी द्वारा राम दरबार लगे प्रवेश द्वार ध्वस्त करने पर गरमाई प्रदेश की सियासत, बीजेपी के निशाने पर गहलोत सरकार– ‘सनातन अस्मिता पर बार-बार चोट लगाने वाली धर्म विरोधी कांग्रेस सरकार अब बच नहीं सकती’

img 20220320 195451
img 20220320 195451

Politalks.News/Rajasthan. सुजानगढ़ में फोरलेन सड़क विस्तार के लिए सालासर बालाजी के प्रवेश द्वार और राम दरबार को जेसीबी से ध्वस्त करने के मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष सहित तमाम बीजेपी दिग्गजों ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि क्या कांग्रेस सरकार का यही विकास है. पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह घटना नितांत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. प्रदेश के नकारा अशोक गहलोत सरकार सुजानगढ़ में भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ विराजमान द्वार को ध्वस्त कर अपनी पीठ ठोक रही है. शेखावत ने लिखा सनातन अस्मिता पर बार-बार चोट लगाने वाली धर्म विरोधी कांग्रेस सरकार अब बच नहीं सकती.

यह भी पढ़े: मोदी का तंज- सपा की उपलब्धि नोटों से भरे बक्से इकट्ठा करने तक सीमित, भ्रष्टाचार का इत्र उड़ा तो…

वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि, कांग्रेस को हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने में आनंद आता है. उन्होंने लिखा कि प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस अपना अस्तित्व खतरे में देख मंदिर जाने का दिखावा करने लगी, लेकिन असलियत छिपाए नहीं छिपती. शेखावत ने कहा कि सुजानगढ़ में प्रवेश द्वार को गिराते हुए यह ध्यान नहीं रखा गया कि वहां राम दरबार बना हुआ है. इस तरीके को कौन सच्चा हिंदू स्वीकार करेगा ? जहां कांग्रेस राज होता है वहीं यह सब क्यों होता है?

इसके साथ ही भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में ट्वीट करके लिखा कि सुजानगढ़ में प्रभु श्रीराम के द्वार को गिराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. मीणा ने कहा यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार की हिंदू धर्म के प्रति संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. धर्म विरोधी कांग्रेस को भगवान भी माफ नहीं करेगा.

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: अचानक सक्रिय हुईं उमा ने उड़ाई दिग्गजों की नींद, संघ का इशारा या फिर बढ़ी अभिलाषा?

वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि चूरू जिले में सुजानगढ़ शहर में सालासर के प्रवेश द्वार पर राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को प्रशासन द्वारा तोड़ने की घटना से नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है. राठौड़ ने कहा कि हिन्दु व हिन्दुत्व की अलग व्याख्या करने वाली कांग्रेस सरकार के शासन में भगवान भी सुरक्षित नहीं है. यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने रामसेतु के अस्तित्व को नकारने का महापाप किया था. राठौड़ ने आगे कहा कि एक ओर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर रही है वहीं दूसरी ओर राजस्थान में गहलोत सरकार राम दरबार की मूर्ति तोड़ने में लगी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है. राज्य सरकार प्रवेश द्वार पर लगी राम दरबार की मूर्ति को तोड़ने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर उन्हें निलंबित करें वरना भारतीय जनता पार्टी जन आंदोलन करेगी.

गौरतलब है कि जिले के सालासर-सुजानगढ़ में राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को बुलडोजर से ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. फोरलेन बनाने के लिए इस रोड को चौड़ा किया जाना था, इसीलिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने इस गेट को 15 मार्च की रात को ध्वस्त कर दिया था. सड़क पर स्थित प्रवेश द्वार को ठेकेदार ने रात को गिरा दिया. जबकि इस प्रवेश द्वार पर राम दरबार की मूर्तियां लगी हुई थीं, जिन्हें पहले हटाया नहीं गया था. मूर्तियों को भी प्रवेश द्वार के साथ ही गिरा दिया गया. इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Leave a Reply