मुसलमानों आप हुकूमतों को नहीं कर सकते तब्दील, बल्कि बना सकते हो अपने नुमाइंदों को कामयाब- ओवैसी: देश भर में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान आया सामने, असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, इस वीडियो में ओवैसी कर रहे हैं भारत के मुसलामानों से अपील- ‘अगर कोई ये कहेगा कि गुजरात की विधानसभा में मुसलमान अगर 5-10 मजलिस से कामयाब हो गए तो क्या होगा, जब भारत की पार्लियामेंट में 540 के ऐलान में ये दीवाना अकेला आपकी दुआओं से खड़ा हो जाता है तो हमें पार्लियामेंट में सुनना पड़ता है, लोग बोलेंगे आपसे कि गुजरात में बीजेपी मजबूत है, बीजेपी की सरकार है तो हां भारत की पार्लियामेंट में मोदी के 300 हैं, मगर अगर एक दीवाना खड़ा हो जाता है तो सबके सामने… ये मिजाज-ए-गरामी आपको पैदा करना है, याद रखो गुजरात के मुसलमानों, याद रखो भारत के मुसलमानों आप हुकूमतों को तब्दील नहीं कर सकते, लेकिन आप अपने नुमाइंदों को कर सकते हैं कामयाब’

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Leave a Reply