हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया मुकेश भाकर ने: कहा- कल हरियाणा के कुरूक्षेत्र (पिपली) में चल रहे किसान आंदोलन में प्रशासन द्वारा किसानों पर किए लाठीचार्ज कि मैं घोर निंदा करता हूँ, साथ ही अपील करता हूँ की सरकारें किसानों के साथ खेलना बंद करें और किसानों के मान सम्मान के लिये उनके हक़ में काम करना शुरू करे, जिससे आगे आने वाली हमारी पीढ़ियों के लिये रोज़मर्रा की ज़रूरतों को बचाया जा सके, #जय_जवान_जय_किसान, लाडनूं विधायक हैं मुकेश भाकर

Img 20200911 120253
Img 20200911 120253

Leave a Reply