सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेशवासियों से की कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने अपील: राजस्थान में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालातों पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जताई चिंता, प्रदेशवासियों से अपील करते हुए किया ट्वीट, डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उससे गांवों में संक्रमण फैलने का बढ़ गया है खतरा, इससे बचने के लिए सभी ग्रामीणों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि वे केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से करें पालन, बहुत जरूरी होने पर ही निकलें घर से और लक्षण दिखें तो तुरंत करवाएं जांच, गांवों में इन दिनों बहुतायत में शादियां हैं, ऐसे में ग्रामीण कोरोना गाइडलाइंस की परवाह नहीं करते हुए हो रहे हैं इनमें शामिल, यह लापरवाही पड़ सकती है भारी, मेरी सबसे करबद्ध प्रार्थना है कि वे अनुशासित ढंग से नियमों का करें पालन, मेरा प्रशासन से भी सतर्कता और सख्ती बरतने का है निवेदन

img 20210430 wa0190
img 20210430 wa0190

Leave a Reply