सांसद किरोडी लाल मीणा बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर के महेश नगर जेडीए पार्क में देंगे धरना, आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझोते के अनुसार फर्स्ट ग्रेड रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने, सवाई माधोपुर सीमेंट फेक्ट्री के मज़दूरों की जायज माँग, एससी/एसटी का बैकलॉग भरने, सहित कोर्ट या अन्य कारण से अटकी भर्तियों का शीघ्र समाधान होगा आंदोलन का उद्देश्य

Google search engine