सांसद किरोडी लाल मीणा ने राज्य सरकार और आरपीएससी के अध्यक्ष दीपक उप्रेती पर साधा निशाना, कहा- RAS-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 10 महीने बाद भी घोषित नहीं हुआ है, यदि RPSC और सरकार की इच्छाशक्ति होती तो अब तक भर्ती पूरी हो चुकी होती, RPSC कछुआ चाल छोड़कर तुरंत परिणाम घोषित करे ताकि साक्षात्कार शुरू हों, RPSC के वर्तमान अध्यक्ष दीपक उप्रेती को पूर्व अध्यक्ष ललित के पंवार से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अपने 2 साल के कार्यकाल में RAS की दो भर्तियां समय पर पूरी की, उनके समय में RAS प्री का परिणाम मात्र 11 दिन में घोषित हुआ जो एक रिकॉर्ड है

742240 Kirodi Lal Meena 1(6)
742240 Kirodi Lal Meena 1(6)
Google search engine