सांसद हनुमान बेनीवाल से साधा ज्योति मिर्धा पर निशाना, कहा- “पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा जी, चोरी और सीना जोरी, अब नहीं चलेगी, ऑन रिकॉर्ड है यह बात की आप 5 करोड़ से अधिक राशि सांसद रहते हुए खर्च तक नहीं कर पाए, उसके बावजूद यह दुष्प्रचार किया जा रहा है, पर्यटक के रूप में केवल नागौर आते हो मगर जनता अब सब समझ चुकी है,” बेनीवाल का दावा नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने सांसद रहते हुए सांसद निधि के बजट को नहीं किया खर्च, मिर्धा के सांसद निधि खाते में 5 करोड़ रुपये अभी भी मौजूद

Pjimage (15)
Pjimage (15)

Leave a Reply