सांसद बेनीवाल ने सैफई पहुंच मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- नेताजी की कमी नहीं हो सकती पूरी: राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल पहुंचे सैफई, सैफई पहुंच सांसद बेनीवाल ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन पर दी श्रद्धांजलि, सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिवगंत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा अन्य परिजनो को बंधाया ढांढस, इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनैतिक क्षेत्र में आई रिक्तता को कभी नहीं किया जा सकता पूरा, सैफई पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल का दिल्ली से उत्तरप्रदेश जाते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर राया कट मथुरा में स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत, वहीं आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नेमसिंह चौधरी के नेतृत्व में भी हुआ सांसद का भव्य स्वागत