सांसद हनुमान बेनीवाल ने की बोतल का बटन दबाने की अपील: जयपुर हेरिटेज व जोधपुर उत्तर नगर निगम के लिए मतदान कल, RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने की दोनों नगर निगमों की जनता से की अपील, कहा- जयपुर व जोधपुर की जनता से है अपील, नगर निगम चुनाव में जिन वार्डो से RLP के उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव, वहां बोतल के चिन्ह का बटन दबाकर उन्हें बनाएं विजयी, शहरी क्षेत्र के विकास व राजस्थान की सत्ता में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप सभी के सहयोग की है जरूरत

Hanuman Beniwal
Hanuman Beniwal

Leave a Reply