राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर किया पलटवार, यमुना के जल को लेकर हुए MOU को लेकर डोटासरा द्वारा की गई पत्रकार वार्ता का भाजपा ने किया पलटवार, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए डोटासरा के बयान युमना से राजस्थान को नहीं मिलेगा पानी, इस पर कहा- 577 MCM यमुना का पानी हरियाणा से मिलेगा राजस्थान को, इसका मतलब 5 बार भर जाए बीसलपुर बांध, सांसद तिवारी ने गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लेते हुए कहा- आप भजनलाल सरकार को कह रहे हो पर्ची की सरकार, लेकिन आपकी सरकार 5 साल तक रही खर्चे की सरकार, आप 5 साल तक रहे होटल में बंद, कांग्रेस सरकार अब खंबे नोचने का कर रही है काम, मैं ERCP के लिए भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देता हूं बधाई, शेखावाटी को लेकर यमुना के जल को लेकर हुआ समझौता केवल कागजी समझौता नहीं, इसके लिए केंद्र सरकार देगी भरपूर पैसा, भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 17 जिलों के लिए पानी का कर दिया इंतजाम, इसलिए कांग्रेस के पास बोलने के लिए नहीं है कुछ भी