सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तार, आमागढ़ दुर्ग पर झंडा फहराने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार: बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को किया गिरफ्तार, डॉ मीणा ने चैलेंज पूरा करते हुए सुबह-सुबह ही आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इससे पहले विधायक रामकेश मीणा ने यहां पर भगवा झंडे को फाड़कर दिया था हिंदू विरोधी बयान, रामकेश मीणा ने दी थी चुनौती, रामकेश ने कहा था- ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है,’ इस पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था- ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’, कोई रोक सके तो रोक लेना,’ सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना चैलेंज किया पूरा, आज सुबह सुबह ही मीणा समाज के युवाओं के साथ आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इस पर माहौल बिगड़ने की आशंका के मध्यनजर पुलिस ने जारी की थी चेतावनी, किसी को भी वहां नहीं आने की दी थी चेतावनी, ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की पुलिस ने दी थी चेतावनी, लेकिन डॉ मीणा ने सभी चुनौतियों और चेतावनियों को दरकिनार कर फहराया मीन भगवान का झंडा, इसके बाद वहां पहुंचे भारी पुलिस बल ने सांसद मीणा को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे डॉ मीणा के वीडियो और फोटोज

img 20210801 wa0095
img 20210801 wa0095
Google search engine