स्कूलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, उठाई ये मांग: नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की स्कूलों में बढ़ते कोरोना सक्रमण को लेकर जताई चिंता, अभिभावकों से मुलाकात कर संसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प भी निरंतर जारी रखने की उठाई मांग, बेनीवाल ने लिखा- ‘कोरोना संक्रमण के गंभीर दौर से हम सब हैं वाकिफ, ऐसे में छात्र जो हैं हमारे राष्ट्र का भविष्य उनमें यह संक्रमण हो जाना है अत्यंत चिंताजनक, चूंकि अब विद्यालय खुल चुके हैं पूरी क्षमता के साथ, ऐसे में बच्चों को भी मेडिकल प्रोटोकॉल व चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर सरकार को करना चाहिए गौर, साथ ही छात्रों का अध्ययन प्रभावित ना हो उसके लिए ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प को रखा जाए जारी, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को करना चाहिए गंभीरता से विचार, ताकि छात्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके’

बेनीवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
बेनीवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
Google search engine