सांसद बेनीवाल ने नागौर की जनता को दीं सौगातें, 98 विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ 58 लाख किए स्वीकृत: आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसदीय क्षेत्र को दीं सौगातें, संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सोमवार को 6 करोड़ 59 लाख 50 हजार किए जारी, 98 विकास कार्यों के लिए यह राशि की गई स्वीकृत, इसमें से लगभग 4 करोड़ 75 लाख की राशि स्कूलों में भवन निर्माण, खेल मैदान की चारदिवारी, जर्जर कक्षा कक्षों की मरम्मत और नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण आदि के लिए किए गए स्वीकृत, सार्वजनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 4 लाख की राशि की जारी, जिम्नेजियम के लिए 10 लाख की राशि, कोलिया में शहीद स्मारक पर कमरा निर्माण योगशाला और व्यायाम सामग्री के लिए 10 लाख की राशि की जारी, विकास कार्यों के स्वीकृति जारी करने के दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा-‘अधिकतर राशि स्कूलों के विकास के लिए की गई है जारी, शिक्षा से ही समाज का विकास है संभव, ऐसे में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन सभी कार्यों के लिए स्वीकृति की जारी, जिनके लिए समय-समय पर संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुझे करवाया अवगत’, बेनीवाल ने कहा- ‘सर्वांगीण विकास के लिए हूं संकल्पित, कोरोना के कारण कई कार्य हुए हैं प्रभावित, मगर राज्य और केंद्र की कई योजनाओं के माध्यम से वो जिले में जल्द ही कई कार्य करवाएंगे स्वीकृत’, सांसद बेनीवाल ने हाल ही में 2 करोड़ 60 लाख के कार्य नए साल के पहले दिए किए थे स्वीकृत

सांसद बेनीवाल ने नागौर की जनता को दीं सौगातें
सांसद बेनीवाल ने नागौर की जनता को दीं सौगातें
Google search engine