राजस्थान में दलितों पर हो रहे सबसे ज्यादा अत्याचार, दलित विरोधी है कांग्रेस की सरकार- लाल सिंह: बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह ने जयपुर में बीजेपी कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, राजस्थान कांग्रेस सरकार को बताया दलित विरोधी, लाल सिंह का बयान- ‘कांग्रेस नेता बाबा साहब के सपनों को कुचलने का कर रहे हैं काम, भाजपा के साथ ही एससी मोर्चा राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में’, अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा- राजस्थान में 3 साल से कांग्रेस की है सरकार, यहां दलितों पर सबसे ज्यादा हो रहे हैं अत्याचार’, लाल सिंह ने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका पर भी उठाए सवाल उठाए, बोले- ‘भाजपा शासित राज्यों में छोटा सा भी अपराध होने पर पहुंच जाने वाले राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी को क्या राजस्थान आने का नहीं मिल रहा है समय?, लाल सिंह ने कहा- ‘राहुल गांधी ने प्रदेश में किसानों से कर्जा माफी का किया था वादा, लेकिन नहीं हो पाई कर्ज माफी, कांग्रेस ने किसान, नौजवान, बेरोजगारों से किया है छल’, सिंह ने किया कटाक्ष- ‘कांग्रेस के संस्कार में है छल कपट और झूठ, राजस्थान की पवित्र भूमि पर बंद कर दें पाप’, सीकर में हो रही एससी मोर्चा की कार्य समिति में भाग लेने आए थे लाल सिंह
RELATED ARTICLES