कांग्रेस के ‘बागी’ जैकी का बड़ा बयान- मित्रता निभाने के लिए की क्रॉस वोटिंग, नहीं हुई खरीद फरोख्त: जयपुर जिला प्रमुख में कांग्रेस की बगावत का मसला, जयपुर में कांग्रेस एक वोट की क्रॉस वोटिंग से गंवाया था जिला प्रमुख का पद, जिला प्रमुख चुनाव के करीब 7 दिन बाद जैकी टाटीवाल आए हैं मीडिया के सामने, एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू ने रखी अपनी बात, कांग्रेस से जीतकर क्रॉस वोटिंग करने वाले जैकी टाटीवाल का बड़ा बयान- ‘मैंने निभाई अपनी मित्रता, व्यक्तिगत संबंधों के कारण की क्रॉस वोटिंग’, जैकी ने खरीद फरोख्त के आरोपों को नकारा, बोले- मैंने मेरा व्यक्तिगत वोट दिया रमा देवी को, मोतीलाल जी से है मेरा व्यक्तिगत व्यवहार, इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अपने विवेक से किया है वोट’, जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस में मची है सियासी कलह, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर लगे हैं गंभीर आरोप, जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे जैकी, लेकिन अंतिम समय पर थाम लिया था बीजेपी का दामन, कांग्रेस की बागी और बीजेपी की कैंडिडेट रमा देवी चौपड़ा के पक्ष में की थी क्रॉस वोटिंग, जैकी के एक वोट से कांग्रेस को बहुमत होने के बावजूद देखना पड़ा था हार का सामना
RELATED ARTICLES