मोदी-योगी जाएं कुटिया में, इनका राजनीति से क्या मतलब? योगी ने बदले सिर्फ शहरों के नाम- जया बच्चन: उत्तरप्रदेश में छठे चरण के लिए प्रचार का घमासान, मड़ियाहूं और मछलीशहर में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मोदी और योगी पर जमकर कसे तंज- ‘योगी और मोदी अपनी कुटिया में जाएं, राजनीति से उनका क्या मतलब? 15 साल से मैं महिलाओं की सुरक्षा में हूं लगी, महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार जो दावा करती है, वह है खोखला, जब से बनी है बीजेपी सरकार, महिलाओं पर बढ़ा है अत्याचार, भाजपा सिर्फ शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का ही कर रही है काम’, जया बच्चन ने कहा- ‘अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस-वे की दिखाई राह, वह लोगों के दिलों पर कर रहे हैं राज’

योगी ने बदले सिर्फ शहरों के नाम- जया बच्चन
योगी ने बदले सिर्फ शहरों के नाम- जया बच्चन

Leave a Reply