70 साल में जो बनाया उसे कौड़ियों के दाम पर बेच रही मोदी सरकार, कांग्रेस जताएगी विरोध- राजीव शुक्ला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला पहुंचे जयपुर, दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता अश्क अली टाक, अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में शुक्ला ने कहा- ‘मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थानों का किया जा रहा है निजीकरण, पिछले 70 सालों में सरकार ने जो खड़े किए संस्थान, अब उनको मोदी सरकार द्वारा कौड़ियों के दाम पर बेचा जा रहा’, राजीव शुक्ला ने कहा- ‘केवल सरकारें ही कर सकती हैं इन संस्थानों का संचालन, सरकार के इस फैसले का कांग्रेस जमकर करेगी विरोध’, राजीव शुक्ला 4 बजे पीसीसी में एक प्रेस वार्ता को करेंगी संबोधित, इस दौरान शुक्ला मोदी सरकार की NMP स्कीम के बारे में कांग्रेस का रखेंगे पक्ष

70 साल में जो बनाया उसे कौड़ियों के दाम पर बेच रही मोदी सरकार- शुक्ला
70 साल में जो बनाया उसे कौड़ियों के दाम पर बेच रही मोदी सरकार- शुक्ला
Google search engine