मोदी सरकार ने किसान को ठग कर फिर से खून के आंसु बहाने के लिए छोड़ दिया- सुरजेवाला का बड़ा बयान: केंद्र सरकार का 6 रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी के ऐलान पर कांग्रेस ने कसा तंज, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना, सुरजेवाला ने लिखा- दीपावली की चहल पहल और रोशनी में अन्नदाता किसान की मेहनत का MSP फिर खो गया, रबी फसलों की MSP की घोषणा कर मोदी सरकार ने अपनी पीठ थपथपा ली पर किसान को ठग कर फिर खून के आँसु बहाने के लिये छोड़ दिया, न मीडिया के मित्रों का ध्यान, न विशेषज्ञों का, पढ़ें भाजपाई छल-कपट की कहानी, भाजपाई शकुनी चौसर ने कर दिया किसान का जीना दूभर, न Cost+50%, न उचित दाम, न पर्याप्त खरीदी, न MSP के कानून को दे रहे अंजाम, कड़वा सच यह भी है कि मोदी सरकार केवल MSP की घोषणा करती है, लागु नहीं करती, नेता जुमले गढ़ सकता है’

सुरजेवाला के निशाने पर केंद्र सरकार
सुरजेवाला के निशाने पर केंद्र सरकार
Google search engine