विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फिर लगाए सरकार पर आरोप, एससी वर्ग के जायज काम नहीं होने के आरोप: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का आया बड़ा बयान, चाकसू विधायक सोलंकी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- एससी वर्ग के नहीं हो रहे हैं जायज काम, दरअसल विधायक सोलंकी से आज उनके निवास पर एससी वर्ग के कुछ लोगों ने की थी मुलाकात, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सोलंकी ने कहा- ये वो लोग हैं जिनके नहीं बने सर्टिफिकेट, एससी वर्ग के नहीं हो रहे हैं जायज काम, मैंने एससी एसटी के पहले भी उठाए हैं मुद्दे, एससी एसटी वर्ग के जाती प्रमाण पत्र नहीं बनने से नहीं हो पा रही पोस्टिंग, ऐसे अनेकों लोगों की सूची है मेरे पास, ईडब्ल्यूएस को आरक्षण दिया इससे हमें नहीं है कोई तकलीफ, दुख इस बात का है ईडब्ल्यूएस ओर एसबीसी वर्ग के बन रहे सर्टिफिकेट लेकिन एससी वर्ग के नहीं बन रहे जाती प्रमाण पत्र

maxresdefault24
maxresdefault24
Google search engine