विधायक रामनिवास गावड़िया हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत, पूनियां व भाकर ने पूछी कुशलक्षेम: सचिन पायलट के कट्टर समर्थक और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया आए कोरोना की चपेट में, खुद रामनिवास गावड़िया ने ट्वीट कर दी जानकारी, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दी जानकारी, लिखा- ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करके अपनी जाँच कराएं,’ जानकारी मिलते ही सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना, वहीं खास जिगरी और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने लिखा- ‘परबतसर विधायक छोटे भाई रामनिवास गावड़िया जी के कोरोना पॉजिटिव होने के समाचार प्राप्त हुए हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द स्वस्थ होकर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे’

img 20210412 wa0255
img 20210412 wa0255
Google search engine

Leave a Reply