मंत्री टीकाराम जूली को दिल्ली पुलिस ने रोककर लिया हिरासत में, इस अपमान का लिया जाएगा बदला- जुली: राहुल गांधी को ED के समन के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को रोक लिया दिल्ली पुलिस ने, दिल्ली में प्रवेश करते ही पुलिस ने बीच रास्ते में रोक लिया मंत्री जूली की गाड़ी को, मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि जब पुलिस से उन्हें रोके जाने का कारण पूछा तो उन्हें नहीं दिया गया उचित जवाब, पुलिस ने सिर्फ यह कहा कि आपके लिए मना है आगे जाना, इस पर मंत्री जूली ने कहा कि उन्हें ले जाया जाए राजस्थान हाउस, फिर काफी देर बहस के बाद दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को बिठा दिया गया उनके साथ, लेकिन उन्हें राजस्थान हाउस ले जाने के बजाए लगवाया गया दिल्ली का चक्कर, फिर काफी समय बाद उन्हें ले जाया गया आरके पुरम थाने, इसके बाद मंत्री जूली और कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा को ले लिया गया हिरासत में और फिर आधे घंटे बाद जाने दिया, मंत्री जूली ने कहा- केन्द्र सरकार के इशारों पर हुए इस र्दुव्यवहार का अवश्य लिया जाएगा बदला

img 20220613 wa0277
img 20220613 wa0277

Leave a Reply