Home ब्रेकिंग न्यूज़ मंत्री सालेह मोहम्मद आए कोरोना की चपेट में, खुद को किया क्वारेंटाइन:...
मंत्री सालेह मोहम्मद आए कोरोना की चपेट में
Related
Previous article कोरोना से गुजरात में भयावह हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने की CM रूपाणी के साथ बैठक, हालात को लेकर लिया फीडबैक: गुजरात में कोरोना बरपा रहा कहर, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप-मुख्यमंत्री नीतिन पटेल और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना से बने हालातों का लिया जायजा, अमित शाह ने अहमदाबाद स्थित धनवंतरी कोविड अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा, गुजरात यूनिवर्सिटी और डीआरडीओ के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है कोविड अस्पताल, गुजरात में गुरुवार को आमने आए कोरोना के 13,105 नए केस, जबकि 137 लोगों की हुई मौत, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा संक्रमण के 5142 नए मामले आए सामने
Next article फोटो बदलनी चाहिए मरीज मरे तो मरे! उत्तराखंड के सीएम के लिए प्रचार जरुरी! : उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, संक्रमण बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पैर, लेकिन अफसरों को है सरकार के प्रचार की चिंता!, कोरोना किट पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत को फोटो हटाने के लिए लगाए गए कर्मचारी, इसके चलते मरीजों तक दो-दो दिन में पहुंच रही है किट, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर नहीं पड़ रहा कोई असर, सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के फोटो लगी कोरोना किट का फोटो हुआ वायरल, अब उस फोटो पर चस्पा नए सीएम तीरथ सिंह रावत का फोटो भी हुआ वायरल, यह फोटो बदलने के लिए सीएमओ कार्यालय में लगाए गए कर्मचारी, यह फोटो बदलने में लग रहा है समय, जिससे मरीजों तक देरी से पहुंच रहे हैं कोरोना किट, कांग्रेस की ओर से आया बयान- फोटो के चक्कर में ये लापरवाही कोविड-19 के होम आइसोलेशन मरीजों पर पड़ रही है भारी, सरकार को किसी भी दवाई किट या अन्य वस्तु पर फोटो नहीं छापनी चाहिए जो भविष्य में उसके लिए ही हो हानिकारक, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मीडिया पहुंचा CMO, लेकिन गार्ड ने मीडिया को नहीं दी सीएमओ में एंट्री