अवैध कनेक्शन काटने पर मंत्रीजी ने लगाई इंजीनियर को फटकार, जनता को दी नसीहत-‘लात देकर भगाओ अधिकारियों को’: गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का वीडियो वायरल, वीडियो में खाचरियावास निगम के अधिकारियों को लात मारने की कह रहे बात, जनसुनवाई के दौरान लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की शिकायत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लगाई फटकार, निगम के अधिकारियों को लात मारकर भगाने की कही बात, अब परिवहन मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, वीडियो में मंत्री जी कह रहे हैं- ‘चंपा नगर में किसी का पानी नहीं रोकने दूंगा, चाहे किसी के घर मीटर लगे हो या नहीं, पानी सबके घर आएगा, अधिकारियों को कहा- ‘आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले, जो कोई फ्री में भी पानी पी रहा है, उसका पानी बंद नहीं कर सकते, कोरोना में कनेक्शन और बिल के 20 हजार कहां से लाएंगे गरीब, कितना भी बड़ा अधिकारी हो, मैं भगा दूंगा’, खाचरियावास ने फोन पर अफसरों से कहा कि ‘गलत बात है, मेरी नाक कटवाने में लगे हो, लाइन जल्दी चालू करवाओ’

'लात मारकर भगाओ अधिकारियों को'
'लात मारकर भगाओ अधिकारियों को'

Leave a Reply