बेटे पर लगे रेप के आरोपों पर बोले मंत्री महेश जोशी- कानून करे अपना काम, मैं सत्य और न्याय के साथ: गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर एक युवती ने लगाए गम्भीर आरोप, बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, अप्राकृतिक सेक्स सहित लगाए कई संगीन आरोप, दक्षिण दिल्ली के एक थाने में दर्ज हुई जीरो एफआईआर, वहीं अपने बेटे पर लगे आरोपों पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने दिया बड़ा बयान, सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बोले जोशी- कानून करेगा अपना काम, निष्पक्षता से होगी मामले की जाँच, अभी मुझे उतना ही पता है जितना मीडिया से मुझे पता चला है, ये प्रकरण हो या कोई दूसरा प्रकरण हो, मैं हमेशा रहूंगा सत्य और न्याय के साथ, मुझे विश्वास है कि पुलिस करेगी न्याय और गहराई से पता लगाएगी सच्चाई का

img 20220509 wa0162
img 20220509 wa0162

Leave a Reply