राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की फिर दोहराई बात, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं और छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित “पूर्व छात्र संघ चौपाल” कार्यक्रम में लिया भाग, सांसद बेनीवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कई मुद्दों पर किया संवाद, इस दौरान छात्रसंघ चुनाव करवाने की सांसद बेनीवाल ने की पुरजोर पैरवी, सांसद बेनीवाल ने कहा- राज्य सरकार शिक्षा नीति के क्रियावन्वयन का बहाना बनाकर चुनाव नहीं करवाना चाहती, लेकिन हम चुनाव करवाने का करेंगे पूरा प्रयास, अगर हमारी सरकार बनी तो लिंगदोह कमेटी की सभी सिफारिशों को कर दिया जायेगा रद्द, लिंगदोह कमेटी छात्र चुनाव करवाने में है सबसे बड़ी बाधा, सांसद बेनीवाल ने इस दौरान गहलोत सरकार के साथ भाजपा पर भी बोला जमकर हमला, कहा- सत्ता में बैठे कई नेता जिनका उदय छात्रसंघ से हुआ वो चुप और भाजपा भी चुनाव करवाने की मजबूत पैरोकारी करने में आ रहे हैं नाकाम नजर, छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग आरएलपी कर रही है लगातार
Home ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ चौपाल कार्यक्रम में गरजे सांसद हनुमान बेनीवाल