दिल्ली में टला मेयर का चुनाव, अखाड़ा बने नगर निगम में जमकर भिड़े बीजेपी और आप, हाथापाई में आईं चोटें

img 20230106 wa0239
img 20230106 wa0239

दिल्ली में MCD मेयर पद के चुनाव के लिए शुरू हुई नगर निगम की कार्यवाही को हंगामे के बाद किया गया स्थगित, चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जमकर हुई हाथापाई और मारपीट, चार घंटे चले जोरदार हंगामे के बाद चुनावी प्रक्रिया को दिनभर के लिए किया गया स्थगित, ऐसे में अब आज नहीं होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, बता दे आज सुबह 11 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की, इस दौराम आम पार्टी के सदस्यों ने कर दिया विरोध शुरू, इससे बीजेपी पार्षद भी इनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे, इस दौरान दोनों के बीच जमकर हुई धक्कामुक्की और हाथापाई, वही AAP के पार्षद प्रोटेम स्पीकर के आसन पर चढ़ गए , कुछ पार्षद कुर्सी उठाकर पटकते देखे गए तो कुछ धक्के में नीचे गिर गए,कुछ को चोटें आईं, उधर, कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का किया हैं फैसला

Google search engine