मायावती ने भाई को उपाध्यक्ष तो भतीजे को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाने की घोषणा की है. आपको बता दें कि मायावती ने आज पार्टी के देशभर के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 12 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 10 सीटें जीतने के बाद बसपा अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है. मायावती सपा से अलग होकर उत्तर प्रदेश में अकेले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव सभी 403 सीटों पर लड़ने के लिहाज से तैयारी का संदेश देते हुए संगठन पुनर्गठन व जनाधार विस्तार के भी दिशा-निर्देश दे चुकी हैं.

Google search engine