मार्गेट अल्वा बनी विपक्ष की उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार, 30 साल सांसद के साथ तीन राज्यों की रह चुकी हैं राज्यपाल: एनडीए के बाद विपक्ष ने भी उपराष्ट्रपति पद पर अपना प्रत्याशी किया घोषित, विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल रही मार्गेट अल्वा को बनाया अपना प्रत्याशी, मार्गेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता होने के साथ ही उत्तराखंड और गोवा की भी रह चुकी हैं पूर्व राज्यपाल, मार्गेट अल्वा के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब उपराष्ट्रपति पद पर प्रमुख मुकाबला एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ और यूपीए प्रत्याशी मार्गेट अल्वा के बीच ही रहेगा, हालांकि, बहुमत के आधार पर धनखड़ का पलड़ा है भारी, मार्गेट अल्वा का राजनीतिक अनुभव रहा है काफी लंबा, 30 साल तक सांसद रहने के साथ ही कई समितियों में अध्यक्ष और सदस्य भी रहीं हैं मार्गेट अल्वा, 1999 में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से पहले 1974 से लगातार चार बार राज्यसभा के लिए चुनी गईं मार्गेट अल्वा

hfrq8pn31rzsos3l 1658059422
hfrq8pn31rzsos3l 1658059422
Google search engine