पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं ममता, त्रिपुरा और हिंसा-BSF के अधिकार क्षेत्र मामले पर करेगी चर्चा: प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा, ममता बनर्जी पहुंचीं प्रधानमंत्री आवास, पीएम नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर करेगी चर्चा, एक दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाले पीएम मोदी और ममता बनर्जी की यह मुलाकात है बहुत अहम, ममता पीएम मोदी के सामने सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ान के साथ साथ त्रिपुरा में हुई हिंसा का उठाएगी मुद्दा, संसद सत्र से पहले ममता बनर्जी का यह तीन दिवसीय दिल्ली दौरा माना जा रहा है अहम, वहीं बीते दिनों त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर उठाये थे सवाल, कहा- ‘त्रिपुरा में हुई हिंसा के बाद अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या अनुच्छेद 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने भेजे गए है नोटिस? केंद्र सरकार को नहीं है संविधान की परवाह, उनका तो है एक ही दायित्व कि कैसे दें वे लोगों को धोखा’