बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी ममता बनर्जी! सर्वे में लगा पीके के दावे को झटका: ABP न्यूज- सी वोटर का एग्जिट पोल, बंगाल की 292 सीटों पर हुए चुनाव में से 152-164 सीटों पर TMC के जीतने का अनुमान, बीजेपी के खाते में आ सकती हैं 109 से 121 सीटें, तो वहीं कांग्रेस गठबंधन के खाते में जा सकती हैं 14-25 सीटें, ऐसे में एक बार फिर पश्चिम बंगाल में फहरायएगा TMC का झंडा और ममता बनर्जी बनेंगी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल में सर्वे के अनुसार बन रही है TMC की सरकार, तो क्या प्रशांत किशोर का दावा होगा फेल, अगर 100 सीटों से ऊपर जाती है बीजेपी, तो क्या चुनावी रणनीतिकार का काम बंद कर देंगे प्रशांत किशोर