ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भरा अपना नामंकन, बीजेपी ने बनाया प्रियंका को अपना उम्मीदवार: पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर आगामी 30 सितंबर को होना है उपचुनाव, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुर पहुंच भवानीपुर सीट से भरा अपना नामंकन, हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चख चुकी भाजपा ने शुक्रवार सुबह तीनों सीटों के लिए प्रत्याशियों का कर दिया एलान, बीजेपी ने समसेरगंज सीट से मिलन घोष, जंगीपुर सीट से सुजीत दास और भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी के सामने एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है मैदान में, तो वहीं कांग्रेस ने मायावती के सामने कोई प्रत्याशी खड़ा करने से कर दिया है साफ इंकार, वहीं वाम मोर्चा ने ममता के सामने माकपा नेता श्रीजीब विश्वास को उतारा है मैदान में, इससे पहले बीजेपी के कई दिग्गजों ने अपनी हार और जमानत जब्त होने के डर से ममता के सामने चुनाव लड़ने से कर दिया था साफ मना

ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भरा अपना नामंकन
ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भरा अपना नामंकन

Leave a Reply