ममता बनर्जी ने सिर्फ एक ही धर्म को फॉलो नहीं किया और वो है ‘राजधर्म’- नकवी: पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने लगाया ममता बनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबन्ध, आयोग द्वारा प्रतिबंद के खिलाफ ममता बनर्जी महात्मा गांधी की मूर्ति के पास बैठी धरने पर, ममता के धरने पर बैठने को लेकर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा निशाना, नकवी ने कहा कि ममता दीदी का धरना टैक्टिस, डिफीट के बाद की प्रैक्टिस है, वे अपनी सरकार का नहीं दे पाईं है हिसाब, उन्होंने एक ही धर्म को नहीं फॉलो किया, वो है ‘राजधर्म’

mamta vs naqvi
mamta vs naqvi
Google search engine

Leave a Reply