PoliTalks news

पं.बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रही लगातार हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में बीजेपी ने आज कोलकाता में धिक्कार महाजुलूस निकाला. पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक मार्च निकाल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करने के उद्देश्य से यह जुलूस निकाला. बीजेपी के नवनियुक्त 18 सांसदों ने भी इस जुलूस में भाग लिया लेकिन पुलिस ने उनकी राह में रोडे बिझा दिए. पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हुई भीड़ को नियंत्रित करते हुए पहले वाटर कैनर का इस्तेमाल किया. बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े.

खबर यह भी आ रही है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे इस जुलूस के दौरान बीजेपी और पुलिस में तकरार भी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस पर पत्थर भी फेंके गए हैं जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है. रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ बेकाबू हो रही है. उग्र भीड़ ने पुलिस के बेरिकेटे्स को गिरा दिया है. ईंद-पत्थर की बारिश हो रही है.

Leave a Reply