मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, की एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत की पालना: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ उपराष्ट्रपति जदगीप धनखड़ को भेजा अपना इस्तीफा, पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का किया पालन, उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में ये फैसला लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में दो पदों पर नहीं रह सकता आशक्त, यानी दूसरे पद से पहले किसी भी नेता को अपने मौजूदा पद से देना होगा इस्तीफा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल ही दर्ज कराया था अपना नामांकन, इस दौरान कांग्रेस के कई बड़ी नेता उनका समर्थन करने के लिए रहे उपस्थित, ऐसे में उनकी जीत की संभावना है काफी प्रबल, वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बड़ा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बन सकते हैं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष